¡Sorpréndeme!

Mann Sundar Today Full Episode 1036 | 23 Oct 2024 | क्या खत्म होगा नाहर रूही का रिश्ता| DangalTV |

2024-10-23 242 Dailymotion

आज के "मन सुंदर" के एपिसोड में कुछ खास होगा।
नाहर रूही से कहता है कि अगर हमारा रिश्ता इतना कमजोर है, तो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत रखने और इसे मनाने का कोई मतलब नहीं है। वह उसे यह भी चेतावनी देता है कि अगली बार अगर तुम मुझे बिना बताए कोई पत्र लिखकर घर से चली जाओगी, तो तुम मुझे और इस रिश्ते को हमेशा के लिए खो दोगी। नाहर की ये बातें रूही के दिल में गहराई से उतर जाती हैं और वह सोचने लगती है कि क्या वाकई उनका रिश्ता इतना कमजोर है। उसे नाहर की बातों का गहरा असर महसूस होता है, और वह समझती है कि उन्हें अपने रिश्ते को मजबूत करने की जरूरत है। #mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode